__स्वप्न दोष का निराकरण ___
नमस्कार साथियों
स्वागत है आप लोगों का The Healthy Lyf में….
जैसा आप सभी को ज्ञात हो कि आजकल की युवाओं में स्वप्न दोष एक बीमारी की तरह हो गया है ।
स्वप्न दोष होने के कारण कई लोग खुद से घृणा महसूस करने लग जाते हैं, क्योंकि स्वपन दोष के कारण वीर्य स्खलन होने के कारण खुद ही खुद से थोड़ा मन मुटाव हो जाता है ।।
लोग खुद को कोसने लग जाते हैं कि मुझसे ऐसा क्यों होता है ?
तो साथियों अब आपको कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आयुर्वेद के ऐसे उपचार के बारे में बताएंगे जिससे की स्वप्न दोष का निराकरण हो सके ।।
आयुर्वेद के पास इतनी योग्यता है जिससे के बड़े बड़े रोगों का उपचार किया जा सकता है।।
तो चलिए यदि आपको भी स्वप्न दोष की बीमारी है तो आप निम्न उपचार का प्रयोग करके इससे छुटकारा पा सकते है ।
इसके लिए आपको बबूल के पत्ती,फूल ,फल और छाल को इकट्ठा करके सभी को किसी छांव में सुखा देना है यदि सब न मिलें तो बस पत्ती से भी ये उपचार तैयार कर सकते है ।
जब ये सभी सुख जाए तब कूट पीसकर चूर्ण बना लेना है ।।
चूर्ण बना लेने के बाद इसमें थोड़ी सी मात्रा का शक्कर लेकर सुबह शाम पानी के साथ खाना है
इस उपचार को आप 15 से 30 तक करें तो निश्चय ही स्वप्न दोष ठीक हो जायेगा ।।
धन्यवाद…..